प्रियंका ने कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ

Last Updated 18 Jan 2012 02:16:30 PM IST

अमेठी और रायबरेली में तीन दिवसीय चुनाव प्रचार के लिए पहुंची प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया.


रायबरेली के भुएमऊ अतिथि गृह में प्रियंका ने स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें एकजुट होकर चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए कहा. बैठक में वरिष्ठ नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद थे.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी व पार्टी महासचिव राहुल गांधी की बहन प्रियंका ने बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाकर उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक कर उनसे कांग्रेस प्रत्याशियों का समर्थन करने की अपील करें.

इससे पहले चुनाव प्रचार के पहले दिन प्रियंका ने अमेठी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें आपसी गिले-शिकवे भुलाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए काम करने को कहा था.

पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक प्रियंका दोपहर बाद दौरा समाप्त कर दिल्ली रवाना हो जाएंगी. उल्लेखनीय है कि रायबरेली और अमेठी की 10 सीटों में से सात कांग्रेस के कब्जे में हैं.





 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment