बाजार विशेषज्ञों ने आम बजट की सराहना की

Last Updated 28 Feb 2015 07:32:06 PM IST

शेयर बाजार के भागीदारों ने आम बजट 2015-16 की सराहना करते हुए इसे ‘ड्रीम बजट’ बताया.


बाजार विशेषज्ञों ने आम बजट की सराहना की (फाइल फोटो)

बजट में कॉरपोरेट टैक्स की दर घटाने व गार को टाले जाने का उन्होंने स्वागत किया.

कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च के संस्थापक व सीईओ रोहित गाडिया ने कहा, ‘‘ कुल मिलाकर यह एक ड्रीम बजट है. कॉरपोरेट टैक्स घटाया गया, गार को टाला गया, अवैध धन पर अंकुश लगाने का प्रस्ताव किया गया, संपत्ति कर समाप्त किया गया. सभी अच्छे प्रस्ताव हैं.’’

उन्होंने कहा कि बाजार में उतार.चढ़ाव बने रहने की संभावना है क्योंकि बजट में की गई घोषणाएं बाजार के अनुमानों के मुताबिक हैं.

विशेषज्ञों ने कहा कि वित्त मंत्री अरण जेटली द्वारा कॉरपोरेट टैक्स 5 प्रतिशत घटाकर 25 प्रतिशत किए जाने से बाजार की धारणा मजबूत हुई.

बड़ौदा पायनियर म्यूचुअल फंड के मुख्य निवेश अधिकारी संजय चावला ने कहा, ‘‘ भारत में ढांचागत क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहित करने के लिए कई कदमों. परियोजनाओं की घोषणा की गई है. इससे निवेश चक्र  दोबारा शुरू होगा.’’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment