LIVE: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में पेश किया आम बजट 2015-16

Last Updated 28 Feb 2015 08:54:08 AM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली शनिवार को मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया.

  • 14:54 : 11 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं को नकद सब्सिडी दी
  • 14:54 : सरकार ने तीन बड़े आर्थिक सुधार किए- 1. जीएसटी सुधार 2.जनधन योजना 3.आधार कार्ड
  • 14:54 : 2022 तक सभी गांवों को बिजली से जोड़ेंगे
  • 14:40 : नीति आयोग के लिए 1 हजार करोड़ रुपये
  • 14:40 : पीएम कृषि सिंचाई योजना के लिए 1000 करोड़
  • 14:40 : रेलवे के लिए 10,000 करोड़ की बजटीय मदद
  • 14:40 : असम, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में एम्स की योजना
  • 14:39 : रक्षा बजट में बढ़ोतरी की जाएगी
  • 14:39 : 1 करोड़ से ज्यादा आय पर 2 फीसदी सरचार्ज
  • 13:25 : खुदरा मुद्रास्फीति की दर वर्ष के अंत तक 5 प्रतिशत रहने का अनुमान
  • 13:24 : छोटे कारोबारियों की ऋण सुविधा के लिए 20 हजार करोड़ रूपये के कोष से मुद्रा बैंक बनाया जायेगा
  • 13:24 : बुजुर्गो के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष बनाने का प्रस्ताव
  • 13:18 : नमामि गंगे के लिए 4173 करोड़ रुपये
  • 13:02 : निर्भया फंड के लिए 100 करोड़
  • 13:01 : वायदा बाजार के सेबी में विलय की योजना
  • 13:00 : अल्पसंख्यक युवाओं के लिए नई मंजिल योजना
  • 13:00 : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना होगी लागू
  • 12:59 : किसानों को 8.5 लाख करोड़ का कर्ज का लक्ष्य
  • 12:59 : मनरेगा के लिए 14600 करोड़ जारी
  • 12:59 : 1 लाख किमी सड़क बनाने का काम जारी
  • 12:57 : म्यूचुअल फंड एजेंट पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा
  • 12:57 : FMC का SEBI में होगा विलय
  • 12:56 : 2020 तक हर गांव में बिजली होगी
  • 12:55 : Visa On Arrival 150 देशों के लिए बढ़ा
  • 12:55 : कर्पोरेट टैक्स 30 से घटाकर 25पर्सेंट किया
  • 12:54 : नहीं बदला टैक्स स्लैब
  • 12:54 : GST को अगले साल से लागू करने का लक्ष्य
  • 12:52 : गुटखा खाना होगा मंहगा
  • 12:52 : फोन का बिल -मंहगा
  • 12:51 : होटल में रहना-मंहगा
  • 12:49 : ब्यूटी पार्लर की सेवा होगी मंहगी
  • 12:49 : होटल में खाना खाना होगा मंहगा
  • 12:45 : कार्पोरेट के हित वाल है ये बजट -सोनिया गांधी
  • 12:44 : सर्विस टैक्स बढ़ने से लगभग हर चीज महंगी
  • 12:43 : 1करोड़ से अधिक आय पर 2 पर्सेंट सरचार्ज
  • 12:42 : बिहार पंजाब तमिलनाडु में नए एम्स बनेगे
  • 12:41 : 2022 तक देश से गरीबी खत्म करने का लक्ष्य
  • 12:40 : टेलीविजन हुआ सस्ता
  • 12:39 : 1000 से कम के जूते सस्ते
  • 12:39 : बिहार और पश्चिम बंगाल को विशेष सहायता
  • 12:39 : काला धन छुपाने पर 10 साल की सजा
  • 12:38 : अगले साल वेतन आयोग की रिपोर्ट
  • 12:37 : ट्रांस्पोर्ट अलाउंस 800 से बढ़ाकर 1600 किया गया
  • 12:36 : इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा
  • 12:35 : 25 हज़ार के हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स छूट
  • 12:09 : वित्त मंत्री ने कहा, रक्षा बजट 2.46 लाख करोड़ रूपये, स्वास्थ्य के लिए 37152 करोड़ रूपये, शिक्षा के लिए 68,000 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रावधान. समन्वित बाल विकास योजना के लिए 1500 करोड़ रूपये, समन्वित बाल संरक्षण योजना के लिए 500 करोड़ रूपये और प्रधानमंत
  • 12:03 : उन्होंने कहा, बिहार और पश्चिम बंगाल को आंध्र प्रदेश की तर्ज पर विशेष सहायता देने का प्रस्ताव
  • 12:02 : जेटली ने कहा, दीनदयाल उपाध्याय हुनर योजना का प्रस्ताव. जम्मू कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, असम में एम्स खोले जायेंगे
  • 11:57 : वायदा बाजार आयोग को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में मिलाने का प्रस्ताव
  • 11:56 : उन्होंने कहा, विभिन्न चरणों में 150 देशों को आगमन पर बीजा की सुविधा देने का प्रस्ताव
  • 11:56 : सड़क, रेल परियोजनाओं के लिए कर मुक्त इंफ्रास्ट्रक्चर बांड पेश किया जायेगा : वित्त मंत्री
  • 11:56 : जेटली ने कहा, निर्भया कोष के लिए एक हजार करोड़ रूपये का प्रावधान
  • 11:55 : उन्होंने कहा, अनुसूचित जाति के लिए 30,851 करोड़ रूपये और महिलाओं से संबंधित योजनाओं के लिए बजट में 79,258 करोड़ रूपये का प्रावधान
  • 11:54 : उन्होंने कहा, सरकार इंडियन गोल्ड कॉइन जारी करेगी, सिक्कों पर अशोक स्तंभ बना होगा
  • 11:51 : उन्होंने कहा, काले धन पर लगाम लगाने के लिए उपाय किए जाएंगे. नगद ट्रांजेक्शन कम करने के उपाय होंगे.
  • 11:46 : जेटली ने कहा, देश में नवोन्मेष की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए अटल नवोन्मेष मिशन पेश किया जायेगा
  • 11:46 : उन्होंने कहा, खस्ताहाल कंपनियों के लिए एक नयी समग्र संहिता लायी जायेगी
  • 11:44 : मनरेगा के लिए प्रारंभिक प्रावधान 34,699 करोड़ रूपये : जेटली
  • 11:40 : उन्होंने कहा, ग्रामीण आधारभूत संरचना कोष के लिए 2015-16 में 25 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान
  • 11:39 : जेटली ने कहा, अल्पसंख्यक युवाओं के लिए मंजिल योजना. अल्पसंख्यक मंत्रालय को 2015-16 के लिए 3738 करोड़ रूपये का प्रावधान
  • 11:39 : उन्होंने कहा, 11.5 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं को सब्सिडी का खाते के जरिये नकद भुगतान. जेटली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सांसदों, मंत्रियों समेत सम्भ्रांत लोग स्वेच्छा से सब्सिडी का त्याग करेंगे. सब्सिडी जरूरतमंदों तक पहुंचाने पर जोर रहेगा.
  • 11:37 : जेटली ने कहा, अटल पेंशन योजना शुरू होगी, जिसमें आधा अंशदान सरकार देगी. बुजुर्गों के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष बनाने का प्रस्ताव है.
  • 11:35 : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना शीघ्र, 12 रूपये के सालाना प्रीमियम पर दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा होगा
  • 11:34 : जेटली ने कहा, 2015-16 में किसानों को 8.5 लाख करोड़ रूपये कृषि रिण देने का लक्ष्य है
  • 11:33 : उन्होंने कहा, छोटे कारोबारियों की रिण सुविधा के लिए 20 हजार करोड़ रूपये के कोष से मुद्रा बैंक बनाया जायेगा
  • 11:27 : वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी घाटे को काबू में रखना है. इंफ्रास्ट्रक्चर में निजी निवेश की जरूरत है. वेतन आयोग की रिपोर्ट भी आनी है जो सरकारी कोष पर असर डालेगी.
  • 11:26 : उन्होंने कहा, नयी व्यवस्था में कुल राजस्व में राज्यों का हिस्सा 62 प्रतिशत और केंद्र का हिस्सा 38 प्रतिशत होगा. समावेशी विकास के लिए पूर्वोत्तर के राज्यों पर जोर देना होगा.
  • 11:25 : जेटली ने कहा, चालू वित्त वर्ष में राजोषीय घाटे को 4.1 प्रतिशत रखने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा, दो की बजाए तीन साल में तीन साल में 3 प्रतिशत रखने का लक्ष्य
  • 11:21 : उन्होंने कहा, मौद्रिक नीति समिति गठित करने के लिए हम इस वर्ष आरबीआई एक्ट में संशोधन की पहल करेंगे
  • 11:19 : जेटली ने कहा, कोयला ब्लॉकों की पारदर्शी नीलामी से संबंधित राज्यों को रायल्टी से लाखों करोड़ रूपये मिले हैं
  • 11:18 : जेटली ने कहा, 2022 तक हर शख्स के पास रोजगार होने का लक्ष्य रखा गया है.
  • 11:18 : उन्होंने कहा कि जनधन मोबाइल योजना का इस्तेमाल लोगों तक सब्सिडी पहुंचाने के लिए किया जाएगा.
  • 11:14 : जेटली ने कहा, स्वच्छ भारत अभियान को हमने आंदोलन बनाया. 50 लाख शौचालय बनाये जा चुके हैं, 6 करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा.
  • 11:11 : वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है और रूपया 6.4 प्रतिशत मजबूत हुआ.खुदरा मुद्रास्फीति की दर वर्ष के अंत तक 5 प्रतिशत रहने का अनुमान, वित्त वर्ष 2015.16 में आर्थिक वृद्धि 8 से 8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान
  • 11:10 : उन्होंने कहा, आर्थिक वातावरण पहले की तुलना में काफी सुधारा है, निवेशकों का विश्वास बढ़ा है
  • 11:09 : हम अर्थव्यवस्था आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. हमारी सरकार 24 घंटे काम करने वाली है. मोदी सरकार ने आर्थिक तेजी के लिए कई कदम उठाए.
  • 11:05 : जेटली ने कहा, कुछ तो फूल खिलाए हमने और कुछ फूल खिलाने हैं, मुश्किल ये है कि बाग में अब तक कुछ कांटे पुराने हैं.
  • 11:02 : संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली पेश कर रहे हैं बजट 2015-16. जेटली ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया
  • 10:54 : कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी. थोड़ी देर में जेटली पेश करेंगे आम बजट
  • 10:35 : बजट की कॉपी संसद भवन पहुंची. जेटली 11 बजे बजट पेश करेंगे.
  • 10:32 : जेटली अपने बजट भाषण में आम जनता को कुछ तोहफा देंगे. आयकरदाताओं के लिए अच्छी खबर मिल सकती है कि तीन लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त किया जाएगा यानि 50 हजार रुपये की अतिरिक्त आय को कर मुक्त करने की चर्चा गरम है.
  • 10:05 : थोड़ी देर में संसद भवन में बजट को लेकर होगी कैबिनेट की बैठक. बैठक में मिलेगी बजट को मंजूरी
  • 9:37 : राष्ट्रपति से मिलने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद के लिए रवाना. बजट से पहले संसद में कैबिनेट की बैठक होगी.
  • 9:25 : अरुण जेटली बजट की कॉपी लेकर राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद वह संसद जाएंगे.
  • 9:23 : अरुण जेटली लोकसभा में 11 बजे बजट पेश करेंगे.
  • 9:21 : लोगों को उम्मीद है कि मोदी सरकार उनके लिए राहत का पिटारा खोलेगी.
  • 9:21 : बजट से इंडस्ट्री के अलावा आम लोगों खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
  • 9:21 : वित्त मंत्री अरुण जेटली आज मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे.

वित्त मंत्री अरुण जेटली

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में वर्ष 2015-16 का बजट पेश करते हुए अपने भाषण का आगाज एक शेर से किया.

जेटली ने सुबह 11 बजे बजट भाषण प्रस्तुत करते हुये भारतीय अर्थ-व्यवस्था की नयी उड़ान का जिक्र करते हुये यह शेर पढ़ा:-

कुछ तो फूल खिलाए हमने और कुछ फूल खिलाने हैं, मुश्किल ये है कि बाग में अब तक कांटे कई पुराने हैं.

आगे देखिए लाइव अपडेट्स...



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment