Shahnawaz Hussain ने ओवैसी की आलोचना की, लोगों को 'भड़काने' का आरोप लगाया

Last Updated 05 Feb 2024 08:10:51 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस दावे के बाद लोगों को भड़काने के लिए उनकी आलोचना की कि 6 दिसंबर जैसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।


पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस दावे के बाद लोगों को भड़काने के लिए उनकी आलोचना की कि 6 दिसंबर जैसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।

शाहनवाज हुसैन ने नालंदा में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, ''ओवैसी की टिप्पणियां हमेशा उकसाने वाली होती हैं और इसीलिए हम उन्हें भड़काऊ भाईजान कहते हैं। वह हमेशा लोगों को भड़काते हैं।''

हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू समुदाय को पूजा के लिए दी गई इजाजत बिल्कुल गलत है। 6 दिसंबर 1992 (बाबरी मस्जिद विध्वंस) जैसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।

शाहनवाज हुसैन ने कहा, ''असदुद्दीन ओवैसी खुद कड़ी सुरक्षा में रहते हैं, लेकिन वह अपने बयानों से तनाव पैदा करते हैं।''

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment