Manipur के BJP विधायक ने कुकी विद्रोहियों और सरकार के बीच वार्ता का विरोध किया
मणिपुर में एक भाजपा विधायक ने शुक्रवार को केंद्र और कुकी विद्रोही समूहों के बीच किसी भी शांति वार्ता का विरोध किया।
![]() मेइती विधायक राजकुमार इमो सिंह |
विद्रोही समूहों ने सरकार के साथ अभियान स्थगित करने (SOO) का समझौता किया है।
मेइती विधायक राजकुमार इमो सिंह (Rajkumar Imo Singh)ने सरकार और यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट और 24 कुकी विद्रोही समूहों के संगठन ‘कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन’ (Kuki National Organisation) के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के खिलाफ बयान दिया। इन संगठनों ने सरकार के साथ एसओओ पर हस्ताक्षर किये हैं।
सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को नयी दिल्ली में कुकी विद्रोही समूहों के सदस्यों के साथ वार्ता की।
सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्र सरकार और विद्रोही समूहों के बीच कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है।
Well this is great news, 212 Manipuris who had sought safety across the Myanmar border since 3rd may due to unrest in Moreh, are now back on Indian soil and their hometown Moreh. State Government will ensure their houses are rebuilt there so that they can resettle at their…
— Rajkumar Imo Singh (@imosingh) August 18, 2023
उन्होंने कहा कि लगातार हिंसा के लिए इन विद्रोही समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
| Tweet![]() |