PM Modi In USA: 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन, 79 बार तालियां... तस्वीरों में देखें जब मोदीमय हुआ अमेरिकी संसद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका में राजकीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी बीते 21 जून से अमेरिका में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
![]() |
इसी कड़ी में पीएम मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन यानी कि बीते गुरुवार को अमेरिका की संसद को संबोधित किया। पीएम मोदी दो बार ऐसा संबोधन करने वाले दुनिया के तीसरे नेता बन गए हैं। पीएम मोदी ने इससे पहले 2016 में बराक ओबामा प्रशासन के दौरान अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था।
उनके संबोधन के दौरान अमेरिका की संसद में जमकर तालियां गूंजती रहीं। पीएम मोदी ने करीब एक घंटे तक भाषण दिया। सदन में पीएम मोदी को कुल 15 बार सांसदों की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
अमेरिकी सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने कैपिटल हिल में पीएम मोदी का स्वागत किया, जहां सांसदों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया।
पीएम मोदी के संबोधन से संसद में मौजूद सीनेटर अत्यंत प्रभावित हुए। यही वजह रही कि पीएम मोदी के पूरे संबोधन के दौरान वहां मौजूद सीनेटरों ने 79 बार तालियां बजाई जबकि 15 बार स्टैडिंग ओवेशन भी दिया।
अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली। पीएम मोदी ने अमेरिकी सीनेटरों को ऑटोग्राफ.भी दिया।
जैसे ही मोदी ने जब अपना भाषण समाप्त किया तो कक्ष से बाहर निकलने लगे, कई सांसद उनके आसपास जमा हो गए, उनसे हाथ मिलाया, उन्हें बधाई दी और उनके भाषण की विशेष प्रतियों पर उनके हस्ताक्षर लिए, जो उपस्थित लोगों को वितरित की गई थीं।
वहीं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उनके साथ उनका समय बहुत अच्छा गुजरा।
संबोधन के दौरान प्रवासी भारतीयों ने कई मौकों पर ‘मोदी, मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कुछ सदस्य पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने हुए थे।
अपने संबोधन के दौरान मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिका में लाखों लोग हैं, जिनकी जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं। उनमें से कुछ लोग गर्व के साथ इस कक्ष में बैठते हैं। और एक तो यहां मेरे पीछे हैं, जिन्होंने इतिहास रचा है।’’
मोदी के संबोधन के अंत में भी सांसदों और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने अपनी सीट पर खड़े होकर तालियां बजाईं।
अमेरिकी कांग्रेस में ऐतिहासिक संबोधन से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को यूएस कैपिटल में प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी से मुलाकात कीन मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, जबकि पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की अनुमति देने के लिए मैकार्थी को धन्यवाद दियान
| Tweet![]() |