Shah Jammu visit: गृहमंत्री अमित शाह की जम्मू में रैली आज, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

Last Updated 23 Jun 2023 10:24:44 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू व कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। शाह सुबह करीब 10.30 बजे जम्मू पहुंचेंगे।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

इसके बाद वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देंगे और फिर शहर के भगवती नगर इलाके में एक रैली को संबोधित करेंगे। बाद में वह बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे और जम्मू के जमीनी हालात पर उनका फीडबैक लेंगे।

शाह के शहर के बाहरी इलाके में स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर भी जाने की संभावना है।

शुक्रवार दोपहर को, शाह श्रीनगर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह वितस्ता उत्सव में भाग लेंगे, राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के सदस्यों से मिलेंगे।

शाम को वह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस, खुफिया, अर्धसैनिक बलों और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, इसमें 1 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारी की समीक्षा की जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को श्रीनगर के लाल चौक से सटे प्रताप पार्क में 'बलिदान स्तंभ' की नींव रखेंगे।

आईएननस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment