प्रदर्शनकारी पहलवानों से जंतर-मंतर पर मिलने जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू

Last Updated 01 May 2023 12:10:02 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के विरोध में शामिल होंगे।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

सिद्धू ने विरोध को 'सत्याग्रह' करार देते हुए एक ट्वीट में कहा कि वह दोपहर में जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ शामिल होंगे।

डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर कुछ शीर्ष महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

दिल्ली पुलिस ने सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है। जहां पहली एफआईआर एक नाबालिग पहलवान के आरोप से संबंधित है और पोस्को अधिनियम के तहत दर्ज की गई है, वहीं दूसरी एफआईआर यौन उत्पीड़न से संबंधित है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment