पीएम मोदी मंगलवार को गुजरात के सांसदों के साथ करेंगे बैठक

Last Updated 20 Mar 2023 09:10:41 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने गृह राज्य गुजरात से आने वाले सभी भाजपा सांसदों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक के लिए सांसदों को मंगलवार शाम को डिनर के लिए आमंत्रित किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलाई गई इस डिनर बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत गुजरात से आने वाले भाजपा के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी अपने सांसदों से उनके द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कामकाज के बारे में चर्चा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कई बार पार्टी के संसदीय दल की बैठक में सांसद खेल स्पर्धा, मोटे अनाज के प्रचार-प्रसार, तालाब खुदवाने और जी-20 से जुड़े कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार सहित अन्य कई सामाजिक कार्यों को जोर-शोर से करने का आह्वान पार्टी सांसदों से करते रहे हैं। माना जा रहा है कि इस डिनर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री इन कार्यों से जुड़े फीडबैक भी सांसदों से ले सकते हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का कितना फायदा लोगों तक पहुंच पा रहा है और इसका कितना प्रचार-प्रसार हो रहा है, इसे लेकर भी पीएम मोदी बैठक में चर्चा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी आमतौर पर संसद सत्र के दौरान विभिन्न राज्यों के सांसदों से अलग-अलग मुलाकात करते रहते हैं लेकिन गुजरात के सांसदों के साथ उनकी इस बैठक को 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment