पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला : केंद्र ने पंजाब सरकार से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

Last Updated 13 Mar 2023 08:21:15 AM IST

पंजाब में पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में केंद्र ने सख्त कदम उठाया है।


पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। पिछले साल पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया था।

सूत्रों के मुताबिक, पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में हो रही देरी को लेकर केंद्र ने राज्य सरकार से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय गृह सचिव ने इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्य सचिव से बात भी की।

गौरतलब है कि पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 5 सदस्यों की एक कमेटी गठित की थी, जिसकी अगुवाई रिटार्यड जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने की।

जांच कमेटी को रिपोर्ट पेश किए हुए 6 महीने हो चुके हैं। इस रिपोर्ट में राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, पुलिस प्रमुख एस चट्टोपाध्याय और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों को पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment