पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर पक्ष, विपक्ष के नेताओं ने शुक्रवार को शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
![]() |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदशरें का प्रतीक है। नरेंद्र मोदी ने 'मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की माता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। हीराबेन मोदी, उन्होंने मातृत्व के गुण को दशार्ते हुए सादगी और उदात्तता का उदाहरण दिया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्नीय माताजी हीरा बा के निधन की खबर जानकर बहुत दुख हुआ। किसी व्यक्ति के जीवन में मां पहली मित्र और अध्यापक होती है, जिसका चले जाना निसंदेह दुनिया में सबसे बड़ा दुख है।’’ उन्होंने लिखा कि परिवार के पालन पोषण के लिए हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना किया, वह सभी के लिए एक आदर्श है।
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ उनका त्यागमय, तपस्वी का जीवन हमेशा हमारी स्मृतियों में रहेगा। पूरा राष्ट्र दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के साथ खड़ा है।’’ हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मां का जाना जीवन में एक ऐसा शून्य पैदा कर देता है जिसे भरना असंभव है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मां, हीरा बा के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ। मां का निधन जीवन में एक ऐसा शून्य पैदा कर देता है जिसे भरना असंभव है। मैं दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री और उनके समस्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं ।’’
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि संघर्षों से भरे मुश्किल जीवन में हीराबेन ने अपने परिवार को ऐसे मूल्य दिए जिनसे देश को मोदी जैसा नेता मिला। उन्होंने कहा कि हीराबेन की सादगी और ममता से ओतप्रोत छवि हमेशा हम सब के मन में रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के तथा विपक्षी दलों के विभिन्न नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के दुख के साथ स्वयं को संबद्ध करते हुए शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा "एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!"
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। नरेन्द्र मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदना है।’’
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों के लिए अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ओम शांति!’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, आनंद शर्मा और अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक जताया।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर प्रधानमंत्री की माता के निधन पर दुख व्यक्त किया है। ट्वीट में कहा गया "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन मोदी जी का देहावसान, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि!"
बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की माता के निधन पर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी श्रीमती हीराबेन के निधन की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।"
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। माँ का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया, जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है।’’उन्होंने कहा, ‘‘इस शोक की घड़ी में ईश्वर मोदी जी, उनके परिवारजनों को साहस और माता जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।’’
देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं है।
आडवाणी ने बयान जारी कर कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूं। नरेंद्र भाई अक्सर अपनी माता के साथ स्पेशल बॉन्डिंग, उनकी सादगी और उनके देखभाल करने वाले व्यक्तित्व का जिक्र किया करते थे।
आडवाणी ने आगे कहा कि, अपनी मां को खोना किसी के भी जीवन का सबसे दुखद क्षण होता है। मेरी हार्दिक संवेदनाएं नरेंद्र भाई और उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ है। ईश्वर उन्हें इस अपार क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। ओम शांति।
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एक ट्वीट में कहा कि ईश्वर प्रधानमंत्री को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन से गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में करोड़ों देशवासियों सहित मैं मां को मोक्ष की कामना करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह प्रधानमंत्री को अपनी मां के निधन से हुए दुख को सहन करने की शक्ति दें।’’
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि हीरा बा के निधन की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह प्रधानमंत्री तथा उनके परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति तथा संबल प्रदान करें।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 99 वर्ष की थीं।
| Tweet![]() |