भारत-पाक सीमा से दो एके 47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

Last Updated 11 Dec 2022 04:38:43 PM IST

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हथियार तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पंजाब से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा से बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। अबोहर सेक्टर से बीएसएफ जवानों ने दो एके 47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।


भारत-पाक सीमा से दो एके 47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12.15 बजे पंजाब के अबोहर सेक्टर में भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त के दौरान जवानों ने संदिग्ध पैकेट बरामद किए। इनमें से 2 एके 47 राइफल, 4 राइफल मैगजीन, 2 पिस्टल और 4 पिस्टल मैगजीन सहित गोलियां भी जब्त की गई हैं।

बीएसएफ ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। फिलहाल आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक ये हथियार पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। वहीं आगे की कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि इन दिनों घने कोहरे की वजह से सीमा पर तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। अक्सर इस दौरान पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजे जाने के मामले सामने आते हैं। मगर उच्च तकनीक और लगातार गश्त के चलते बीएसएफ काफी हद तक उनके मंसूबों पर पानी फेरती आ रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment