Monkeypox : सीरम इंस्टीट्यूट बनाएगा मंकीपॉक्स की वैक्सीन, आदर पूनावाला ने बताई तैयारी

Last Updated 03 Aug 2022 08:41:00 AM IST

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार को कहा कि मंकीपॉक्स के खिलाफ एक टीका खोजने के लिए शोध जारी है।


आदर पूनावाला

पूनावाला ने कथित तौर पर मंगलवार को एक बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को इस मुद्दे पर जानकारी दी।

इस बीच, मंकीपॉक्स के पुष्ट मामलों की कुल संख्या मंगलवार को 8 पहुंच गई।

मंडाविया ने राज्यसभा में कहा है कि देश में अब तक सामने आए कुल 8 मामलों में से पांच का विदेश यात्रा का इतिहास है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीमारी के लिए उचित टीकाकरण खोजने के लिए अभी भी अध्ययन किया जा रहा है।

वहीं आदर पूनावाला ने मंत्री के साथ बैठक के बाद जानकारी दी कि मैंने स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक की है जो काफी अच्छी रही है। मंकीपॉक्स को काबू में करने के लिए वैक्सीन बनाने की तैयारी की जा रही है। मंकीपॉक्स के टीके को लेकर शोध जारी है, जिसकी जानकारी बैठक में दी गई है।

बता दें कि इससे एक दिन पूर्व दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है जिसके बाद कुल मामलों की संख्या यहां तीन हो गई है। देश में हर बीतते दिन के साथ मंकीपॉक्स वायरस का संकट गहराता जा रहा है। इसी बीच संसद में केंद्र सरकार ने आशवस्त किाय है कि मंकीपॉक्स को लेकर हालात काबू में है।

मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी टीके के संबंध में निगरानी करने के लिए राष्ट्रीय कार्य बल का निर्माण किया है।

 

समय लाइव डेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment