कश्मीर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ का जवान शहीद
Last Updated 17 Jul 2022 04:11:25 PM IST
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गंगू में आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी की जिसमें सीआरपीएफ का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
![]() कश्मीर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ का जवान शहीद |
"आतंकवादियों ने पास के सेब के बाग से पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग पर नाका पार्टी पर गोलियां चलाईं। इस आतंकी घटना में सीआरपीएफ का एक जवान एएसआई विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। क्षेत्र की घेराबंदी की गई। तलाशी अभियान जारी है।"
अतिरिक्त पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
| Tweet![]() |