केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं देने का मुद्दा

Last Updated 17 Jul 2022 03:02:09 PM IST

संसद के मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार द्वारा रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं देने का मामला उठाया।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल के रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के सिंगापुर जाने से संबंधित फाइल कई महीनों से उपराज्यपाल के पास अटकी हुई है लेकिन उन्हें सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आप के अलावा अन्य कई विपक्षी दलों ने केन्द्र सरकार पर संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने और केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

बताया जा रहा है, विपक्षी दलों की तरफ से सर्वदलीय बैठक में अग्निपथ योजना, महंगाई, बेरोजगारी, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर भी सत्र के दौरान चर्चा की मांग की गई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment