राष्ट्रपति कोविंद ने रखी गोवा राजभवन की आधारशिला

Last Updated 15 Jun 2022 03:20:49 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को गोवा में नए राजभवन की आधारशिला रखी। राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक, गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर और अन्य कैबिनेट मंत्री इस अवसर पर उपस्थित रहे।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

कांग्रेस और समाज के अन्य वर्गों ने नए राजभवन के निर्माण की आलोचना करते हुए कहा कि यदि मौजूदा राजभवन अच्छी स्थिति में है, तो नया निर्माण करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

बाद में, गोवा राजभवन ने सदियों पुराने विरासत भवन के स्थान पर राज्यपाल के लिए एक नए आवासीय परिसर के निर्माण की आवश्यकता का बचाव करते हुए आश्वासन दिया कि पुराने राजभवन को संरक्षित किया जाएगा।

पिल्लई ने तब कहा था, "यह (वर्तमान राजभवन) एक राष्ट्रीय स्मारक है। एक भी पत्थर, राज्यपाल, राष्ट्रपति या मुख्यमंत्री नहीं बदल सकते हैं। अगर कोई यह बयान दे रहा है कि हम इसे नष्ट करने जा रहे हैं, तो मुझे खेद है।"

नए राजभवन में वर्षा संचयन के पहलुओं, सौर ऊर्जा के उपयोग और हरित भवन के अन्य तत्वों को जोड़ा गया है।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment