President Election: राष्‍ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर 3 बजे होगी घोषणा

Last Updated 09 Jun 2022 01:20:50 PM IST

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा।


चुनाव आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीखों के एलान के लिए अपराह्न् तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रण भेजा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्यों के द्वारा किया जाता है जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और सभी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। मनोनीत सदस्य मतदान करने के पात्र नहीं हैं।

इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई 2017 को हुए थे और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment