आज से महंगी हुई 800 से ज्यादा दवाएं, राज्यसभा में माकपा सांसद जॉन ब्रिटास ने उठाया मामला

Last Updated 01 Apr 2022 01:37:40 PM IST

माकपा के राज्यसभा सदस्य जॉन ब्रिटास ने शुक्रवार को सरकार से आवश्यक दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने का आग्रह किया।


आज से महंगी हुई 800 से ज्यादा दवाएं, संसद में उठा मामला

शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए, केरल के सांसद ने कहा: "आम आदमी का जीवन दिन ब दिन कठिन होता जा रहा है। लोग पहले से ही कीमतों में बढ़ोतरी से जूझ रहे हैं और हर दिन ईंधन की दरें बढ़ रही हैं। दुर्भाग्य से, 800 से अधिक आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में 11 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है।"

ब्रिटास ने कहा: "यह अभूतपूर्व है क्योंकि कीमतों में इतनी तेज वृद्धि कभी नहीं हुई है। जब पूरा देश स्वास्थ्य आपातकाल से गुजर रहा है, तो किसी भी संवेदनशील सरकार को इससे बचना चाहिए। लेकिन लोगों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई जा रही है।"

उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले साल की वृद्धि सिर्फ 0.53 प्रतिशत थी और 2020 में यह 1.88 प्रतिशत हो गई।

ब्रिटास ने कहा, "पिछले वर्षों में कीमतों में कोई भारी वृद्धि नहीं हुई थी। मैंने सरकार से आवश्यक दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने का आग्रह किया है।

शिवसेना सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जीवन यापन की लागत हर दिन बढ़ रही है और सरकार को लोगों को कुछ राहत देने पर विचार करना चाहिए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment