विकास और विरासत को साथ लेकर चलने वाला बजट- केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी

Last Updated 01 Feb 2022 09:06:11 PM IST

केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने आम बजट को विकास और विरासत को साथ-साथ लेकर चलने वाला बजट बताते हुए कहा है कि इस बजट में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।


केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी

आईएएनएस से बातचीत करते हुए जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह प्रगतिशील बजट है , इसमें इंफ्रास्ट्रक्च र पर विशेष ध्यान दिया गया है। लोगों के ऊपर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है, बल्कि कई जगह टैक्स को कम किया गया है। उन्होंने बजट राशि के संबंध में राज्य सरकारों के अनुरोध को स्वीकार करने के लिए बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इससे राज्यों और केंद्र सरकार के संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बजट में पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के 68 हजार करोड़ रुपये की तुलना में इस साल के बजट में 76 हजार करोड़ रुपये के लगभग की राशि आवंटित करने की बात कही गई है, इससे पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों में विकास की गति में तेजी आएगी। उन्होंने इस बजट से पूर्वोत्तर राज्यों में ट्रेन, एयर, रोड और इंटरनेट सहित हर तरह की कनेक्टिविटी के बढ़ने और तेजी से विकास होने का दावा भी किया।

केंद्रीय मंत्री ने इसे प्रगतिशील बजट बताते हुए दावा किया कि उनकी सरकार बुनियादी ढांचे, रोजगार सृजन, भविष्य के विकास पर ध्यान दे रही है। उन्होंने 2022-23 के बजट में संस्कृति मंत्रालय के लिए 13 प्रतिशत अधिक राशि के आवंटन के लिए वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह बजट 100 साल में भारत के लिए एक खाका प्रस्तुत करता है। विकास और विरासत साथ-साथ चलते हैं और यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि पर्यटन और संस्कृति मंत्रालयों के लिए इस वर्ष का बजटीय आवंटन काफी अधिक रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment