Budget 2022: बजट में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता? देखें पूरी लिस्ट

Last Updated 01 Feb 2022 04:26:51 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। लगातार दूसरी बार उन्होंने पेपरलेस बजट किया।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट 2022-23 में प्रस्तावित आयात शुल्क बढ़ोतरी के कारण हेडफोन, ईयरफोन, लाउडस्पीकर, स्मार्ट मीटर, कृत्रिम आभूषण, सौर सेल और सौर मॉड्यूल सहित कई वस्तुएं महंगी हो जाएंगी।

हालांकि, आयातित तराशे हुए पॉलिश वाले हीरे, फ्रोजन मसल्स (विशेष किस्म की सीप), फ्रोजन स्क्विड, हींग, कोको बीन्स, मिथाइल अल्कोहल और एसिटिक एसिड की कीमतों में कमी होगी।

निम्नलिखित आयातित वस्तुएं महंगी होंगी:

-छाता
- कृत्रिम ज्वैलरी
- लाउडस्पीकर
- हेडफोन और इयरफोन
- स्मार्ट मीटर
- सोलर सेल
- सोलर मॉड्यूल
- एक्स-रे मशीन
- इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पुर्जे

हालांकि, सरकार द्वारा सीमा शुल्क में कटौती के कारण कुछ वस्तुएं सस्ती भी होंगी, जैसे-

- फ्रोजन मसल्स
- फ्रोजन स्क्विड
- हींग
- कोको बीन्स
- मिथाइल अल्कोहल
- एसिटिक एसिड
- तराशे और पॉलिश किए हुए हीरे
- सेलुलर मोबाइल फोन के लिए कैमरा लेंस

वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में चौथी बार आम बजट पेश किया और अंग्रेजी में दिया गया उनका बजट भाषण करीब 90 मिनट चला जिसे सदस्यों ने आमतौर पर शांतिपूर्वक सुना। कई अवसरों पर बजट घोषाणओं का सदस्यों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया वहीं कुछ घोषणाओं को लेकर विपक्षी सदस्यों ने विरोध व्यक्त किया और टीका-टिप्पणी की।

सीतारमण वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने के लिए लाल कपड़े में लिपटा टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं। इस लाल कपड़े के ऊपर सुनहरे रंग में राष्ट्रीय प्रतीक-चिह्न अशोक स्तंभ भी अंकित था।

बजट पेश करने के लिये लोकसभा में पहुंचने पर सत्तारूढ़ पक्ष के अनेक सदस्यों ने मेज थपथपाकर सीतारमण का स्वागत किया । केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, दर्शना जरदोश आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी । वित्त मंत्री ने सत्ता पक्ष की दीर्घा की दूसरी पंक्ति में खड़े होकर बजट भाषण दिया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment