10 राज्यों में बढ़ते एक्टिव केस चिंताजनक : भूषण

Last Updated 21 Jan 2022 04:03:34 AM IST

देश में कोरोना महामारी एक बार फिर जोर पकड़ती नजर आ रही है।


10 राज्यों में बढ़ते एक्टिव केस चिंताजनक : भूषण

इस बीच, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, यूपी, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान में एक्टिव केस सबसे ज्यादा हैं।
भूषण ने कहा कि हमने इन राज्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य दल भेजे हैं और स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने ये भी कहा है कि कोविड की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में सक्रिय मामलों की तुलना में होने वाली मृत्यु बहुत घट गई हैं। दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 2 फीसदी थी, अब तीसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 72 फीसद है।
फिलहाल दुनिया में कोरोना की चौथी लहर : भूषण ने कहा कि वर्तमान में वि में कोविड की चौथी लहर देखी जा रही है।

पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 29 लाख मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान में लगभग 19 लाख सक्रिय मामले हैं, पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन लगभग 2 लाख 71 हजार  मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट 16 फीसद हैं। पिछले 24 घंटों में 3 लाख 17 हजार मामले दर्ज किए गए।

1 जनवरी को सिर्फ  22 हजार मामले दर्ज किए गए थे। जहां, केरल में पॉजिटिविटी रेट 32 फीसद है। वहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसद है और उत्तर प्रदेश में 6 फीसद से कुछ अधिक है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से कोविड टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया गया है।

सहारा न्यूज ब्यरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment