जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने किया आईईडी विस्फोट
Last Updated 18 Jan 2022 07:06:45 PM IST
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम तीव्रता वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट कर दिया, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।
![]() जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने किया आईईडी विस्फोट |
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों ने कुलगाम में यारीपोरा और कैमूह के बीच पड़ने वाले जियारत कैमोह-कादर रोड पर एक कम तीव्रता वाले आईईडी में विस्फोट कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जल्द ही पुलिस और सेना की एक टुकड़ी मौके पर पहुंच गई और तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
| Tweet![]() |