भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील

Last Updated 10 Jan 2022 11:43:17 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। नड्डा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष ने स्वयं ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से जांच करवा लेने का अनुरोध किया है।

नड्डा ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया , शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉजि़टिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले तमाम लोगों से कोविड की जांच करवाने का अनुरोध करते हुए आगे कहा , पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।

आपको बता दें कि , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ टिकट बंटवारे को लेकर अहम बैठक करनी थी, लेकिन कोविड संक्रमित होने के बाद उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।



कोरोना का कहर लगातार देश में बढ़ता ही जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ देश के दिग्गज नेता भी अब इसकी चपेट में आते जा रहे हैं।

सोमवार को ही नड्डा से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर अपने संपर्क में आए हुए तमाम लोगों से कोविड टेस्ट करवा लेने की अपील की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment