उत्तर पश्चिम भारत के तापमान में 4 डिग्री की आएगी गिरावट

Last Updated 07 Dec 2021 05:23:07 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को अपने नए पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इसी तरह की गिरावट देश के मध्य और पूर्वी हिस्से में भी दर्ज की जाएगी।


आईएमडी ने एक बयान में कहा, "इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में 7 से 9 दिसंबर के दौरान और हिमाचल प्रदेश में 8 और 9 दिसंबर को बारिश या बर्फबारी की संभावना है।"

इसके अलावा, गुरुवार को तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होगी।

पूर्वानुमान में कहा गया है, "अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे की संभावना है।"

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रविवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था।

साथ ही, आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में सोमवार सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment