निजी अस्पताल के लिए तय की गई कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रु, सरकारी अस्पतालों में टीका मुफ्त

Last Updated 28 Feb 2021 03:30:58 AM IST

निजी अस्पताल कोविड-19 टीके की प्रति खुराक के लिए 250 रुपए तक का शुल्क ले सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


निजी अस्पताल कोविड-19 टीके की प्रति खुराक के लिए 250 रुपए तय

देश में एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमार लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी चल रही है। उधर गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि कोरोना टीका लगवाने के लिए योग्य व्यक्ति एक मार्च से निजी अस्पतालों में 250 रुपए में टीके की एक खुराक ले सकते हैं।

कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जाएगा, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा। एक सूत्र ने बताया, ‘‘टीके के लिए अधिकतम शुल्क 250 रुपए लिया जाएगा, जिसमें 150 रुपए टीके की कीमत और 100 रुपए सेवा शुल्क है। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी।’’ सूत्रों के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि ‘ऑन-साइट’ पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि योग्य लाभार्थी अपनी पसंद के टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं और टीका लगवाएं। टीके के लाभार्थी को-विन 2.0 पोर्टल डाउनलोड कर और आरोग्य सेतु आदि मोबाइल ऐप के जरिए पहले भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

टीके की लगीं 1.42 करोड़ डोज
मंत्रालय के अनुसार शनिवार सुबह तक टीकाकरण अभियान के तहत देश में कुल 2,92,312 सत्र में 1,42,42,547 खुराक दी गई। इनमें से 66,68,974 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक, 24,53,878 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी। अग्रिम मोच्रे के 51,19,695 कर्मियों को पहली खुराक दी गई।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment