देश में 24 घंटे में कोरोना के 41810 नए मामले और 496 मौतें

Last Updated 29 Nov 2020 12:10:15 PM IST

पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए कोविड-19 के 41,810 नए मामलों और 496 मौतों के बाद देश में अब मामलों की संख्या रविवार को 94 लाख के करीब पहुंच गई है।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कुल मामलों की संख्या 93,92,920 और मरने वालों की संख्या 1,36,696 हो गई है। अभी देश में, 4,53,956 सक्रिय मामले हैं और कुल 88,02,267 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में रिकवरी दर 93.71 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है।

देश में महाराष्ट्र अभी भी 18,14,515 मामलों और 46,986 मौतों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला राज्य बना हुआ है। यहां अभी 90,965 सक्रिय मामले हैं।

हर दिन सामने आ रहे मामलों में 70 फीसदी मामले देश के केवल 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से सामने आ रहे हैं।

वहीं जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 6.2 करोड़ और मृत्यु संख्या 14.5 लाख से अधिक हो चुकी है। दुनिया में सबसे ज्यादा 1,32,33,884 मामले और 2,66,009 मौतें अमेरिका में दर्ज हुई हैं, इसके बाद मामलों की संख्या में भारत दूसरे स्थान पर है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment