NCRPB ने दी छह योजनाओं को मंजूरी

Last Updated 01 Oct 2020 04:58:07 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने एनसीआर क्षेत्र में 389 करोड़ रुपए लागत की 6 नई योजनाओं को मंजूरी दी है।


NCRPB ने दी छह योजनाओं को मंजूरी

बोर्ड की बुधवार को हुई 59वीं पीएसएमजी बैठक में यह मंजूरी दी गई। बोर्ड द्वारा अब तक 31,464 करोड़ रुपए लागत की 360 बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
केन्द्रीय आवास व शहरी कार्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई एनसीआरपीबी बोर्ड की 59वीं पीएसएमजी बैठक के दौरान 389.22 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली 6 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिनमें से 4 परिवहन क्षेत्र परियोजनाएं हैं, जिनकी अनुमानित लागत 149.31 करोड़ रुपए है। बोर्ड ने अभी तक 31,464 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली 360 बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की है। इसमें से 15,105 करोड़ रुपए की राशि अभी तक ऋण के रूप में मंजूर की गई हैं। बोर्ड ने 27 सितम्बर, 2020 तक लगभग 12,441 करोड़ रुपए की ऋण राशि जारी की है।

बोर्ड ने एनसीआर की जिन प्रमुख योजनाओं के लिए धन जारी किया है, उनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच (29.707 किलोमीटर) मेट्रो संपर्क परियोजना है जिसकी कुल लागत  5503 करोड़ है। इसके लिए बोर्ड ने 1587 रुपए स्वीकृत किए हैं और 1430 करोड़ जारी कर दिए हैं। दूसरी योजना जयपुर शहर में विकास परियोजना सहित अमानीशाह नाला (द्रव्यावती नदी) के कायाकल्प की है। इसकी कुल लागत 1582.06 करोड़ है। बोर्ड ने इसके लिए 1098 करोड़ स्वीकृत किए हैं, जिसमें 1059 करोड़ जारी कर दिए गए हैं। तीसरी योजना गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में जीडीए द्वारा 6 लेन एलिवेटेड रोड (हिंडन) के विकास की है, जिसकी कुल लागत 1147.60 करोड़ है। इसके लिए 700 करोड़ स्वीकृत कर यह राशि जारी कर दी गई है। चौथी योजना कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे खंड के विकास की है जिसकी लागत 457.81 करोड़ है।

इसके लिए बोर्ड ने 343.35 करोड़ स्वीकृत कर 333.96 करोड़ जारी कर दिए हैं। पांचवीं योजना अंबेडकर सर्किल, जयपुर के पास सोडाला ट्राई-जंक्शन से एलआईसी कार्यालय तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की है जिस पर 225.00 करोड़ खर्च होंगे। इसके लिए बोर्ड ने 168.75 करोड़ स्वीकृत करके 150 करोड़ जारी कर दिए हैं। छठी योजना सोनीपत जिले में पड़ने वाली पश्चिमी यमुना नहर (डब्ल्यूवाईसी) के किनारों के साथ-साथ हरेवेली गाँव के पास घोघरीपुर से हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर तक 2 लेन रिलीफ रोड के निर्माण की है, जिसकी लागत 200 करोड़ है। इसके लिए 150 स्वीकृत किए गए हैं और 75 करोड़ जारी कर दिए गए हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment