अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, 7 सितंबर से मेट्रो सेवा बहाल
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस का एलान कर दिया है। अनलॉक-4 में मेट्रो सेवा बहाल करने की इजाजत दे दी गई है।
![]() |
यानी सात सितंबर से आप मेट्रो की सवारी कर सकेंगे। अनलॉक-4 को एक सितंबर से लागू किया जाएगा। गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन के आसपास के इलाकों में ज्यादा छूट दी जाएगी।
गृह मंत्रालय के अनलॉक-4 के लिए जारी दिशानिर्देश के अनुसार मेट्रो रेल को सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।
गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-4 के लिए जारी किए गए दिशानिर्देश के अनुसार, 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी।
राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत तक शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ऑनलाइन शिक्षण, टेली-काउंसलिंग से संबंधित कार्य के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है।
निरूद्ध क्षेत्र के बाहर स्थित स्कूलों में नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अभिभावक की लिखित सहमति से जाने की अनुमति दी जा सकती है।
ओपन एयर थिएटर को छोड़कर सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे। गृह मंत्रालय।
अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर यात्रा को छोड़कर, स्थगित रहेगी।
गृह मंत्रालय के अनलॉक-4 के लिए जारी दिशानिर्देश के अनुसार राज्य सरकारें केंद्र से परामर्श किये बगैर निरूद्ध क्षेत्रों के बाहर कोई स्थानीय लॉकडाउन लागू नहीं करेंगी।
| Tweet![]() |