चीन सीमा विवाद पर पीएम मोदी की चुप्पी से हैरान हूं: राहुल गांधी

Last Updated 10 Jun 2020 10:27:06 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह हैरान हैं कि चीन के सैनिकों के भारतीय सीमा में घुस आने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “चीन हमारी सीमा में आ गया है और लद्दाख में हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर चुका है। इस बीच प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए है और इस पूरे प्रकरण में कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि चीन ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पूरी गलवान घाटी और पांगोंग त्सो के एक हिस्से पर अपना दावा बताया है।

गौरतलब है कि भारत और चीन की सेनाओं ने सीमा पर गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान के अपने संकल्प को प्रदर्शित करते हुए पूर्वी लद्दाख के कुछ गश्त बिंदुओं से 'सांकेतिक वापसी' के तौर पर अपने सैनिकों को वापस बुलाया है।

वहीं, इस मुद्दे पर दोनों पक्ष बुधवार को एक और दौर की मेजर जनरल स्तर की वार्ता करने वाले हैं।

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पैंगोंग त्सो इलाके में पांच मई को हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद से दोनों पक्ष वहां आमने-सामने थे और गतिरोध बरकरार था। यह 2017 के डोकलाम घटनाक्रम के बाद सबसे बड़ा सैन्य गतिरोध बन गया था।

वार्ता/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment