मोदी ने कोविड वारियर्स के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए तीनों सेनाओं को सराहा

Last Updated 02 May 2020 12:05:38 AM IST

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने एक फ्लाईपास्ट के जरिए पंखुड़ियों की बारिश कर नोवल कोरोनावायरस के योद्धाओं के प्रति सम्मान जताने के तीनों सेनाओं के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि देश ने साहसी अग्रिम मोर्चे के योद्धाओं के कारण ही महामारी के खिलाफ युद्ध शुरू किया है।


प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीटर पर लिखा, "मैं आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की घोषणा का स्वागत करता हूं। भारत ने साहसी अग्रिम मोर्चे के योद्धाओं के कारण कोविड-19 के खिलाफ एक जोरदार लड़ाई शुरू की है, जिन्होंने कईयों की देखभाल की और उन्हें ठीक किया। वे शानदार हैं। भारत उनकी और उनके परिवार की सराहना करता है।"

मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब चीफ ऑॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि इस रविवार को तीनों सेनाएं एक फ्लाईपास्ट में फूलों की पंखुड़ियों की बारिश कर कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान जाहिर करेंगी।

जनरल रावत ने कहा, "वायुसेना श्रीनगर से तिरुवनंतपुरम तक एक फ्लाईपास्ट करेगी, और एक दूसरा फ्लाईपास्ट असम के डिब्रूगढ़ से शुरू होकर गुजरात के कच्छ तक जाएगा। इसमें परिवहन और लड़ाकू दोनों विमान शामिल होंगे।"

उन्होंने कहा कि इसके तहत हेलीकाॉप्टरों के जरिए देश के उन अस्पतालों पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी, जो कोविड से लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे हुए हैं। नौसेना समुद्र पर अपने फॉर्मेशन प्रदर्शित करेगी और समुद्र तटों पर जहाजों की लाइटिंग की जाएगी और इस तरह से वारियर्स के प्रति सम्मान और एकजुटता प्रदर्शित किया जाएगा।

नौसेना के कुल 20 नाविक कोविड से प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि देश के लगभग हर जिले में स्थित कु छ कोविड अस्पतालों के पास सेना माउंटेन बैंड डिस्प्ले आयोजित करेगी।

रावत ने कहा कि सशस्त्र बल तीन मई को पुलिस बलों के समर्थन के प्रतीक स्वरूप पुलिस स्मारक पर एक पुष्पचक्र भी चढ़ाएंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment