कपिल सिब्बल का सरकार पर हमला, कहा- लोगों को भाषण नहीं, राशन चाहिए

Last Updated 16 Apr 2020 03:04:42 PM IST

कांग्रेस ने एक बार फिर प्रवासियों और गरीब लोगों की दुर्दशा को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण पीड़ित हैं।


कपिल सिब्बल (फाइल फोटो )

पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को कहा कि केवल भाषण देकर लोगों की मदद नहीं की जा सकती। सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा, "हमारे लोग सरकार का समर्थन करने के लिए तैयार हैं..लेकिन सरकार को भी लोगों का समर्थन करने के लिए तैयार होना चाहिए। ये समर्थन 'लाठीचार्ज' और 'भाषण' से नहीं, बल्कि 'राशन' और जीवनयापन के लिए 'पैसा' देकर करना चाहिए।"

कपिल सिब्बल ने कहा, "हम सलाम करते हैं, जो इन प्रवासियों और गरीबों को खाना खिला रहे हैं.. गुरुद्वारे, मंदिर, सामुदायिक सहयोग से चल रहे गैर सरकारी संगठन।"



कांग्रेस 20 सितंबर तक गरीबों के लिए मुफ्त राशन की मांग कर रही है और सोनिया गांधी ने इस पर प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार से गरीबों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 'आपातकालीन राशन कार्ड' जारी करने की अपील की। ये प्रावधान उन लोगों के लिए करने को कहा है, जिनमें प्रवासी और गरीब शामिल हैं और जिन्हें पीडीएस के माध्यम से राशन नहीं मिल रहा है।

राहुल गांधी ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि यह अमानवीय है कि अनाज सड़ रहा है और लोग खाली पेट हैं। उन्होंने कहा, "हम सरकार से अपील करते हैं कि इस कठिन समय में आपातकालीन राशन कार्ड जारी करें। यह उन लोगों के लिए होना चाहिए जो लॉकडाउन के कारण पीड़ित हैं और उनके पास अनाज नहीं है। लाखों ऐसे नागरिक हैं जो पीडीएस से राशन नहीं ले पा रहे हैं। खाद्यान्न गोदामों में सड़ रहा और लोग भूखे हैं, यह अमानवीय है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment