कश्मीर में 250 आतंकी सक्रिय

Last Updated 23 Feb 2020 06:48:07 AM IST

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में सूचीबद्ध आतंकवादियों की संख्या घटकर 250 से नीचे चली गई है।


कश्मीर में 250 आतंकी सक्रिय

इस साल के पहले दो महीनों में सुरक्षाबलों के करीब एक दर्जन अभियानों में 25 आतंकवादी मारे गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस साल अब तक बस तीन आतंकवादियों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने की पुष्टि हुई है। डीजीपी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सूचीबद्ध आतंकवादियों की पहले जो संख्या थी, उसमें अब गिरावट आई है। करीब 240-250 सूचीबद्ध आतंकवादी घाटी में हैं।’

उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में घुसपैठ करने वाले तथाकथित और सत्यापित आतंकवादी तीन हैं। उन्होंने कहा, ‘उनमें से एक जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी हाल ही में त्राल में एक अभियान में मारा गया।’

सिंह ने कहा कि 2020 में अब तक एक दर्जन सफल अभियान हुए हैं जिनमें कश्मीर घाटी में दस और जम्मू क्षेत्र में दो हुए। उन्होंने कहा, ‘अब तक 25 आतंकवादी इन अभियानों में मारे गए। घाटी में नौ आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि जम्मू में तीन चार आतंकवाद गिरफ्त में आए।

किसी न किसी रूप से आतंकवादी गतिविधियों को बढावा देने और उसमें सहयोग करने को लेकर 40 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं।’

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment