गुजरात दंगा मामला : मोदी को क्लीन चिट के खिलाफ सुनवाई 14 अप्रैल को
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगा मामले में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष जांच दल द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ दिवंगत सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार को 14 अप्रैल की तारीख निर्धारित की।
![]() सुप्रीम कोर्ट |
न्यायालय ने टिप्पणी की कि इस मामले की सुनवाई कई बार टल चुकी है और कभी न कभी तो मामले की सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेरी की पीठ ने मामले की सुनवाई अप्रैल के लिए टाल दी।
इससे पहले जकिया की वकील ने मामले की सुनवाई टालने और होली की छुट्टी के बाद इस पर सुनवाई का अनुरोध किया था।
कोर्ट ने सभी संबंधितों को मौजूद रहने का दिया निर्देश : जकिया जाफरी की वकील अपर्णा भट ने न्यायालय से कहा कि इस मामले में मुद्दा विवादास्पद है।
इस पर पीठ ने कहा कि इस पर सुनवाई इतनी बार टल चुकी है, ये जो भी है, हमें इस पर किसी न किसी दिन सुनवाई करनी ही है।
| Tweet![]() |