गुजरात दंगा मामला : मोदी को क्लीन चिट के खिलाफ सुनवाई 14 अप्रैल को

Last Updated 05 Feb 2020 04:03:14 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगा मामले में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष जांच दल द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ दिवंगत सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार को 14 अप्रैल की तारीख निर्धारित की।


सुप्रीम कोर्ट

न्यायालय ने टिप्पणी की कि इस मामले की सुनवाई कई बार टल चुकी है और कभी न कभी तो मामले की सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेरी की पीठ ने मामले की सुनवाई अप्रैल के लिए टाल दी।

इससे पहले जकिया की वकील ने मामले की सुनवाई टालने और होली की छुट्टी के बाद इस पर सुनवाई का अनुरोध किया था।

कोर्ट ने सभी संबंधितों को मौजूद रहने का दिया निर्देश : जकिया जाफरी की वकील अपर्णा भट ने न्यायालय से कहा कि इस मामले में मुद्दा विवादास्पद है।

इस पर पीठ ने कहा कि इस पर सुनवाई इतनी बार टल चुकी है, ये जो भी है, हमें इस पर किसी न किसी दिन सुनवाई करनी ही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment