रिसैट-2बीआर1 उपग्रह को लेकर पीएसएलवी-सी48 ने श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी

Last Updated 11 Dec 2019 03:35:16 PM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को भारत के रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह रिसैट-2बीआर1 और नौ विदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।


यह प्रक्षेपण पीएसएलवी-सी48 रॉकेट के जरिए यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया।      

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्चपैड से अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर 44.4 मीटर लंबे रॉकेट ने उड़ान भरी।  यह पीएसएलवी की 50वीं उड़ान है और यह उसका श्रीहरिकोटा से 75 वां मिशन है।       

कृषि, वन एवं आपदा प्रबंधन में सहायता उपलब्ध कराने के मकसद से तैयार किये गये इस उपग्रह का वजन 628 किलोग्राम है।    

 इसरो सूत्रों ने बताया कि यह सैन्य उद्देश्यों के लिए भी काम करेगा।      

प्रक्षेपित किये गये नौ उपग्रहों में से छह उपग्रह अमेरिका और इटली, जापान और इजराइल का एक-एक उपग्रह शामिल है।
 

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment