अतीत की बातें भुलाकर मिलकर करेंगे भव्य राम मंदिर का निर्माण: भागवत

Last Updated 09 Nov 2019 02:03:09 PM IST

अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि दशकों तक चली लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद यह विधिसम्मत और ‘अंतिम निर्णय’ हुआ है और अब अतीत की बातों को भुलाकर सभी को मिलकर भव्य राम मंदिर का निर्माण करना है।


संघ प्रमुख मोहन भागवत

उन्होंने हालांकि काशी और मथुरा के सवाल पर सीधे जवाब नहीं देते हुए कहा, ‘‘आंदोलन करना संघ का काम नहीं है।’’     

भागवत ने अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के कुछ घंटे बाद ही पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘रामजन्मभूमि के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस देश की जनभावना, आस्था और श्रद्धा को न्याय देने वाले निर्णय का संघ स्वागत करता है। दशकों तक चली लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद यह विधिसम्मत अंतिम निर्णय हुआ है।’’     

उन्होंने देशवासियों से संयम बनाये रखने की अपील करते हुए कहा, ‘‘इस निर्णय को जय, पराजय की दृष्टि से नहीं देखना चाहिये।’’     

संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘संपूर्ण देशवासियों से अनुरोध है कि विधि और संविधान की मर्यादा में रहकर संयमित और सात्विक रीति से अपने आनंद को अभिव्यक्त करें।’’    

भागवत ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस विवाद के समापन की दिशा में न्यायालय के निर्णय के अनुरूप परस्पर विवाद को समाप्त करने वाली पहल सरकार की ओर से शीघ्र होगी।      

उन्होंने कहा, ‘‘अतीत की सभी बातों को भुलाकर हम सभी मिलकर रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण में अपने कर्तव्य का पालन करेंगे।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment