गोवा : नए वाहनों पर रोड टैक्स में 50 फीसदी तक कटौती

Last Updated 09 Oct 2019 07:18:13 PM IST

लोगों को नए वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास के तहत गोवा मंत्रिमंडल ने बुधवार को 31 दिसंबर तक सभी नए वाहनों पर रोड टैक्स 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है।


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां यह जानकारी दी। प्रदेश मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक के बाद सावंत ने संवाददाताओं से कहा, "हमने 31 दिसंबर तक होने वाले सभी नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोड टैक्स 50 प्रतिशत तक कम करने का निर्णय लिया है।"

इससे एक दिन पहले राज्य में कार डीलरशिप के प्रमोटरों ने कार की बिक्री में कमी आने की चेतावनी जारी की थी और राज्य सरकार से लोगों को वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया था।

राज्य के परिवहन विभाग ने पिछले महीने नए लग्जरी श्रेणी क्लास वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की थी।

यह छूट यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दी गई कि गोवा के लग्जरी कार मालिकों में पुडुचेरी में वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने का जो चलन शुरू हो गया है, वह खत्म हो जाए और गोवा के लोग अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन यहीं से कराने लगें। पुडुचेरी में रजिस्ट्रेशन गोवा की अपेक्षाकृत कम रुपये में हो जाता है।



फिलहाल राज्य में दोपहिया वाहनों के लिए नौ प्रतिशत से और कारों के लिए 15 प्रतिशत से वाहनों की कीमत के अनुसार रोड टैक्स की दरें शुरू होती हैं।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment