अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के वकील से पूछा, 'सुरक्षा चाहिए?'

Last Updated 12 Sep 2019 04:21:42 PM IST

अयोध्या मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने गुरुवार को मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन से पूछा कि क्या उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।


सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

वरिष्ठ अधिवक्ता धवन ने कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है और उन्होंने जोर देकर कहा कि कोर्ट में किसी भी मामले पर बहस के दौरान वे निष्पक्ष रहते हैं।

धवन ने पूर्व में काशी और कामाख्या मामलों में अपनी जिरह का हवाला दिया।



धवन ने कोर्ट को बताया कि मामले पर बहस जारी रखने के लिए माहौल अनुकूल नहीं है और उन्होंने अपनी विधि टीम के क्लर्क को हाल ही में मिली धमकी का हवाला दिया।

धवन ने कहा कि उनके क्लर्क को अन्य क्लर्कों के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment