हरिवंश ने सुनाई पाकिस्तान को खरी-खरी

Last Updated 02 Sep 2019 04:53:53 AM IST

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पाकिस्तान की संसद के उपाध्यक्ष कासिम सूरी को उस समय खरी-खरी सुना दी जब उन्होंने मालदीव में जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का विषय उठाया।


राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश (file photo)

यह वाकया मालदीव में चल रहे दो दिवसीय (1 व 2 सितम्बर) चौथे दक्षिण एशियाई देशों की संसद के अध्यक्षों के सम्मेलन का है। इस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी गए हुए हैं और भारतीय दल का नेतृत्व भी वही कर रहे हैं।

सम्मेलन में  जब पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और मानवाधिकारों के मुद्दे को उठाया गया तो राज्यसभा के उपसभापति ने विरोध जताते हुए कहा कि यह मंच इस तरह की बातों का नहीं है। नोक-झोंक के बीच उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मानवाधिकारों को लेकर कैसा रिकार्ड है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है।

जब पाकिस्तान की संसद के उपाध्यक्ष ने यह विषय उठाया तो हरिवंश ने प्वाइंट ऑफ आर्डर की मांग करते हुए उनका कड़ा विरोध किया। सम्मेलन सोमवार को भी जारी रहेगा।  विदेश मंत्रालय इस विषय पर एक बयान जारी करवा रहा है।

राज्यसभा के उपसभापति ने कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर कहा कि हम भारत के आंतरिक विषय को यहां उठाए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हैं और इस सम्मेलन के दायरे से बाहर के मुद्दे उठा कर इस मंच को राजनीतिक रंग दिए जाने को भी हम खारिज करते हैं।

इस सम्मेलन में  भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, म्यांमार, नेपाल और श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment