भारत में आतंकियों को घुसपैठ कराने का ISI का नया प्लान

Last Updated 02 Sep 2019 04:39:22 AM IST

भारत सरकार की कूटनीति के कारण पाकिस्तान विश्व मंच पर अलग-थलग पड़ गया है। इधर भारत की चौकन्नी खुफिया एजेंसी और सजग सुरक्षाकर्मियों की वजह से पाक परस्त आतंकी सगंठनों की योजना विफल होने के कारण पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई बौखला गई है।


भारत में आतंकियों को घुसपैठ कराने का ISI का नया प्लान

आईएसआई ने अब भारत पर हमला करने के लिए आतंकियों को घुसपैठ कराने की नई साजिश रची है। आईएसआई के निशाने पर कुछ बड़े नेता व बड़ी ट्रेन के अलावा कोलकाता, बनारस, प्रयागराज, अयोध्या, दिल्ली, गुजरात, मुंबई, पुणे जैसे महानगर हैं। आईएसआई ने जल और थल के नए रूट से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की योजना बनाई है। श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश स्थित अपने दूतावास को मॉनीटरिंग का अड्डा बनाया है।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई फिर भारत पर आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। हमले का रूट मालदीव के समुद्री रास्ते और पूर्वोत्तर के रास्ते से भी हो सकता है। यह जानकारी खुफिया विभाग ने सरकार के साथ-साथ देश के सीमावर्ती इलाकों के सुरक्षा तंत्रों को भी दी है। खुफिया सूत्रों के अनुसार आईएसआई अपने प्रशिक्षित आतंकियों को विशाखापट्टनम, अंडमान और कोचीन स्थित नौसैनिक अड्डे को टारगेट करने की तैयारी में जुटा है। खुफिया सूत्रों के अनुसार आईएसआई के आला अधिकारियों ने अफगानिस्तान के आतंकी गुट के सरगना शेख खालिद हबीब उल शमी से मुलाकात की है। 

खुफिया सूत्रों के अनुसार आतंकियों को अलकायदा के मोहम्मद सादिक खान और सजाद तनवर ने स्वात घाटी और मालाकंद संिहत कई इलाकों में प्रशिक्षण दिया, जो नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगे। खुफिया सूत्रों के अनुसार लश्कर के करीब एक दर्जन से ज्यादा आतंकी नए रूट नौगाम सेक्टर के चाम के खारामेरू में डेरा डाले हुए हैं। आईएसआई भारत में घुसपैठ कराने के लिए जो रूट चुना है, वह है खामामेरू से कांडालान गली-पीटी 3874। फिर यहां से काजीनाग होते हुए कश्मीर के काकुवा होते हुए कश्मीर में प्रवेश करना। खुफिया सूत्रों के अनुसार लश्कर का एक गुट जो अत्याधुनिक हथियार से लैस है, वह पाकिस्तान के मसरूर बाराभाई गांव में डेरा डाले हुए है, जो छोटे-छोटे गुटों में भारतीय क्षेत्र में एओआर और बीओपी डिंडा, डिंडा से गुरदासपुर सेक्टर के सिंबल और बीओपी पहारपुर के नागर सेक्टर (जम्मू) होते हुए भारत में घुसपैठ करेगा।
सूत्रों के अनुसार खुफिया विभाग द्वारा जो जानकारी इकट्ठा की गई है, वह बेहद संवेदनशील है। पाक गोलीबारी बरसा रहा है, ताकि देश की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान इस ओर केन्द्रित रहे। सूत्रों के अनुसार आईएसआई अपने आतंकी संगठनों से मिलकर नए ढंग से हमले की तैयारी कर रही है। यहां तक कि आईएसआई इस पूरे षड्यंत्र को अंजाम देने के लिए श्रीलंका, मलयेशिया और मालदीव के मोबाइल नंबरों का प्रयोग करेगा।

कुणाल/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment