दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब पांच लाख डॉलर की तस्करी के आरोप में पांच विदेशी गिरफ्तार

Last Updated 31 Aug 2019 11:37:26 AM IST

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने कथित रूप से तस्करी कर करीब पांच लाख डॉलर हांगकांग ले जाने की कोशिश कर रहे पांच विदेशी नागरिकों को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


प्रतिकात्मक फोटो

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की प्रवर्तन ईकाई डीआरआई ने बुधवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पांच विदेशियों को रोका। ये सभी ताइवान के हैं और हांगकांग जा रहे थे।       

उन्होंने बताया कि इनके सामान की जांच में 4,49,600 डॉलर (करीब 3,25,51,040 रुपये) मिले जो वे तस्करी कर हांगकांग ले जा रहे थे। 25 अगस्त को हांगकांग से भारत आए इन विदेशियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे एक बड़े माफिया का हिस्सा हैं जो विदेश से भारत में सोने की और भारत से विदेशी मुद्रा की तस्करी करता है।       

अधिकारियों के मुताबिक बरामद नकदी को जब्त कर आरोपियों को सीमा शुल्क कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई ने गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment