सऊदी जेलों से रिहा होंगे 850 भारतीय कैदी: शाहजादा सलमान

Last Updated 21 Feb 2019 12:11:38 AM IST

भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने का एक और उदाहरण पेश करते हुए दौरे पर आये सऊदी के शाहादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने बुधवार को एलान किया कि सऊदी के जेलों में बंद कम से कम 850 भारतीय कैदियों को रिहा किया जाएगा।


सऊदी के शहजादे सलमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सऊदी के शहजादे सलमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर आज यहां इस आशय की घोषणा की। इससे पूर्व श्री मोदी और शाहजादा सलमान के बीच यहां हैदराबाद हाउस में औपचारिक बैठक का आयोजन किया गया था। 

विदेश मांलय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर, सउदी अरब के महामहिम शाहजादे सलमान ने सऊदी जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है।’’



बुधवार को भारतीय और सऊदी पक्षों के बीच हुई वार्ता में आतंकवाद, कट्टर राजनयिक मुद्दों के अलावा, सऊदी की जेलों में कैद भारतीयों से जुड़े मुद्दों को भी भारत की ओर से उठाया गया था।

सूत्रो के मुताबिक सऊदी के जेलों में बंद कैदियों में कट्टर अपराधियों के अलावा छोटे-छोटे अपराधों में शामिल लोग भी शामिल हैं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment