राहुल गांधी ने की केरल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा

Last Updated 18 Feb 2019 10:49:04 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के कासरगोड में पार्टी की युवा इकाई के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि हत्यारों को न्याय में कठघरे में लाने तक पार्टी चैन से नहीं बैठेगी।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

पार्टी के रणदीप सुरजेवाला ने इस घटना को ‘राजनीतिक हत्या‘ करार दिया है।    

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘केरल के कासरगोड में युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या स्तब्ध करने वाली है। कांग्रेस पार्टी इन दो नौजवानों के परिवारों के साथ खड़ी है। मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।‘’     

उन्होंने कहा, ‘‘हत्यारों को न्याय के जद में लाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।’    

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ये राजनीतिक हत्याएं अक्षम्य और निंदनीय हैं। कांग्रेस केरल की माकपा सरकार पर दबाव बनाना जारी रखेगी ताकि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके।’’

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव ने भी अपने कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की है।    

गौरतलब है कि केरल के कासरगोड में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान कृपेश और सारत लाल (24) के रूप में हुई है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment