अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे

Last Updated 17 Feb 2019 05:14:03 PM IST

अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति मॉरिशियो मैक्री भारत के तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह अर्थव्यवस्था, परमाणु प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे।




अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति मॉरिशियो मैक्री

अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति मॉरिशियो मैक्री भारत के तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति मैक्री की अगवानी की।      

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति मॉरिशियो मैक्री तीन दिन की राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके साथ प्रथम पहला एवं एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल है। भारत और अर्जेन्टीना, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वषर्गांठ मना रहे हैं।’’      

मैक्री सोमवार को मोदी के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे और उनके अन्य आधिकारिक कार्यक्रम हैं। इस दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।    

अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति 19 फरवरी को मुंबई जाएंगे और वह अपनी यात्रा के दौरान आगरा भी जा सकते हैं।      



प्रधानमंत्री मोदी पिछले वर्ष दिसंबर में जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अर्जेन्टीना गए थे जहां दोनों पक्षों के बीच सार्थक द्विपक्षीय बैठक हुई थी।      

दोनों देशों के बीच तीन अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment