वरिष्ठ 'आप' नेता एचएस फूलका ने पार्टी छोड़ी

Last Updated 04 Jan 2019 01:12:43 AM IST

वरिष्ठ अधिवक्ता और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एचएस फूलका ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।


वरिष्ठ अधिवक्ता और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एचएस फूलका (file photo)

फूलका ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी है। इस साल लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावना को लेकर चल रही अटकलों के बीच यह कदम सामने आया है।
फूलका ने एक ट्वीट कर कहा कि वह शुक्रवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस में इस कदम के पीछे की वजह बताएंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैंने आप से इस्तीफा दे दिया और आज केजरीवाल जी को इस्तीफा सौंप दिया।

हालांकि उन्होंने मुझे इस्तीफा ना देने के लिए कहा लेकिन मैं इस पर कायम रहा। कल शाम चार बजे नई दिल्ली के रायसीना रोड पर प्रेस क्लब में मीडिया को आप छोड़ने की वजह और आगे की योजनाओं के बारे में बताऊंगा। वकील से नेता बने फूलका ने 2015 में पंजाब में बेअदबी के मामलों में आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर अक्टूबर में आप विधायक पद से इस्तीफ दे दिया था। वह लुधियाना की दाखा सीट से विधायक थे।

भाषा
नई दिल्ली/चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment