पीएमओ में जनसंपर्क अधिकारी ठक्कर का निधन, मोदी ने जताया शोक

Last Updated 10 Dec 2018 09:52:00 AM IST

प्रधानमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी जगदीश ठक्कर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।


जगदीश ठक्कर के परिवार से मिले मोदी, जताया शोक

ठक्कर 72 साल के थे।  वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका इलाज चल रहा था, जहां रविवार की रात उनका निधन हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीश ठक्कर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, "ठक्कर वरिष्ठ पत्रकार थे और मैंने उनके साथ गुजरात और दिल्ली में लंबे समय तक कार्य किया।  उन्होंने पहले भी गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया। ठक्कर के साथ तमाम पत्रकार पिछले कई साल से संपर्क में रहे।"

उन्होंने कहा, ‘‘अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित ठक्कर सादगीप्रिय, जोशीले और दिलखुश स्वभाव के इंसान भी थे। उनके निधन से हमने एक बेहतरीन व्यक्तित्व खो दिया।  मेरी उनके परिवार और हितैषियों के प्रति गहरी संवेदना है।’’


मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए ठक्कर ने काफी लंबे समय तक उनके साथ वहां काम किया। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment