Indian Navy Day: राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू और पीएम मोदी ने दी बधाई

Last Updated 04 Dec 2018 10:34:50 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू औरप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नौसेना दिवस पर नौसेना कर्मियों एवं उनके परिवारों के सदस्यों को बधाई दी।


कोविंद-मोदी ने नौसेना दिवस के मौके पर दी बधाई

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारतीय नौसेना और देशवासियों नौसेना दिवस की बधाई दी।

कोविंद ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना के नौसैनिकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी समुद्री सरहदों और व्यापारिक जलमार्ग की सुरक्षा तथा आपदाओं के समय देशवासियों की सहायता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए देश को आप पर नाज है।’’

 

उपराष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ नौसेना दिवस पर हमारे देश एवं समुद्र की रक्षा करने वाले नौसेना कर्मियों के शौर्य, उनकी प्रतिबद्धता और देशभक्ति को मेरा नमन । मेरी शुभकामनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं । ’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय नौसेना और देशवासियों को नौसेना दिवस की बधाई देते हुए देश की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में उनके योगदान की सराहना की।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय नौसेना के बहादुर जवानों और उनके परिवारों को नौसेना दिवस की बधाई। देश की रक्षा और आपदा प्रबंधन में नौसेना भूमिका के लिए देश नौसेना के प्रति कृतज्ञ है।’’

 

नौसेना दिवस वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की जीत की याद में प्रत्येक वर्ष चार दिसंबर को मनाया जाता है। वर्ष 1971 को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए नौसेना प्रमुख एडमिरल एस. एम. नंदा के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ चलाया था और कराची में स्थित पाकिस्तानी नौसेना के अड्डों पर हमला करके उसके तीन जहाजों को नष्ट कर दिया था।
 

वार्ता/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment