पीडीपी, नेकां, कांग्रेस सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने को राजी : बुखारी

Last Updated 21 Nov 2018 08:00:04 PM IST

पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी ने बुधवार को यहां कहा कि पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस जम्मू कश्मीर में सरकार गठित करने के उद्देश्य से हाथ मिलाने को तैयार हो गए हैं।


पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी

पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेताओं ने एक गठबंधन बनाने पर सहमति जतायी है। पीडीपी, नेकां, कांग्रेस नेतृत्व स्तर पर राजी हो गए हैं। गठबंधन की रूपरेखा क्या होगी, इसकी जानकारी अभी विधायकों तक नहीं आ पाई है और मुझे बस इतना ही बताया गया है।’’ उन्होंने कहा कि 87 सदस्यीय सदन में 60 विधायक प्रस्तावित गठबंधन करने को तैयार हो गये हैं।     

पीडीपी नेता बुखारी ने इससे पहले दिन में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनके बीच गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।      

उन्होंने कहा, ‘‘हम मुलाकात करते रहते हैं। मैंने गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं की किन्तु आमतौर पर हम सभी मिलते हैं।’’

बुखारी ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने सरकार गठन के सिलसिले में पीडीपी विधायकों की एक बैठक बुलायी है।       

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं, बुखारी ने कहा, ‘‘इस तरह की कोई चीज नहीं है। नेताओं में से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा। यह मुद्दा मुख्यमंत्री बनने के बारे में नहीं है।’’



उन्होंने कहा, ‘‘यह गठबंधन कश्मीर मुद्दे, कश्मीर की स्थिति, भारत के संविधान के तहत राज्य को मिली विशेष पहचान को संरक्षित रखने से संबंधित है।’’      पीडीपी नेता ने कहा, ‘‘निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में हमें लोगों की आकांक्षाओं और उभरती परिस्थितियों पर प्रतिक्रिया देना होता है। अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए पर हमले हो रहे हैं। यह गठबंधन सत्ता में आने के लिए नहीं है।’’      

यह पूछे जाने पर कि गठबंधन की औपचारिक घोषणा कब की जाएगी, उन्होंने कहा, ‘‘इसकी बहुत जल्द घोषणा की जानी चाहिए। ईद मिलाद उन नबी के मद्देनजर आज के लिए कोई योजना नहीं बनायी गयी है।’

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment