सबरीमाला विवाद: मुख्यमंत्री पिनारायी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बुलाई सर्वदलीय बैठक

Last Updated 15 Nov 2018 11:54:58 AM IST

केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पनपे विवाद पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।


केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन (फाइल फोटो)

बता दें कि 28 सितंबर को उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में भगवान अयप्पा मंदिर में सभी आयु की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी। इस फैसले के खिलाफ दायर समीक्षा याचिकाओं की सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को सहमति जताई थी और इसी मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

सर्वदलीय बैठक का उद्देश्य उच्चतम न्यायाल के पिछले फैसले को लागू करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच सर्व सहमति बनाना है क्योंकि मंगलवार को भी उच्चतम न्यायालय ने महिलाओं के प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं लगाई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानूनी विशेषज्ञों से सलाह-मशवरा करने के बाद सरकार उच्चतम न्यायालय द्वारा मंगलवार को दिये आदेशों पर उचित निर्णय लेगी।

राज्य देवस्वाम मंत्री के. सुरेंद्र ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करना सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश का अध्ययन कर रही है और कानूनी विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करने के बाद ही कोई निर्णय ले सकती है।

भगवान अयप्पा का मंदिर दो माह की अवधि के लिए 16 नवंबर की शाम खुलेगा।

वार्ता
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment