भारत ने एटीजीएम नाग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

Last Updated 28 Feb 2018 11:49:39 PM IST

भारत ने बुधवार को टैंक भेदी निर्देशित मिसाइल एटीजीएम नाग का सफलापूर्वक परीक्षण किया.


टैंक भेदी निर्देशित मिसाइल एटीजीएम नाग (file photo)

सूत्रों ने बताया कि नाग एटीजीएम को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओी ने विकसित किया है और बुधवार के परीक्षण से एक बार फिर उनकी क्षमता साबित हुई है.

महानिदेशक मिसाइल और सामरिक प्रणाली जी. सतीश रेड्डी ने कहा कि विभिन्न स्थितियों में निशाना भेदने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है.

एक सूत्र ने बताया, ‘‘अलग-अलग रेंज और समय पर मरूस्थल में एटीजीएम नाग का दो टैंक को लक्ष्य कर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment