TMC और TDP सांसदों का संसद भवन में प्रदर्शन

Last Updated 06 Feb 2018 11:49:24 AM IST

तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने तेल की बढ़ी कीमतों के विरोध में और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी के सदस्यों ने आंध्र प्रदेश में रेलवे जोन स्थापित करने की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मागांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया.


TMC सांसदों का संसद भवन में प्रदर्शन

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप वंद्योपाध्याय ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं जिसके कारण लोगों का जीवन कठिन हो गया है.

उन्होंने तत्काल बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की. पार्टी ने मिड डे मील के मुद्दे पर भी सरकार की आलोचना की और कहा कि इसे सही तरीके से संचालित नहीं किया जा रहा है.

तेलुगु देशम पार्टी के सांसदों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि तेलुगु देशम पार्टी से किया गया वादा पूरा नहीं किया जा रहा है.

तेलुगु देशम पार्टी सांसद हाथों में बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बैनरों में आंध्र प्रदेश बचाओ, आंध्र प्रदेश में रेलवे जोन की स्थापना करो जैसे नारे लिखे थे.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment